१। महाविद्यालय की सम्पत्ति की सुरक्षा करना सभी का दायित्व है।
२। शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रति विनम्रता एवं सज्जनता का व्यवहार करें।
३। कालेज परिसर में धूम्रपान, पान मसाला, मादक पदार्थों (द्रव्यों) का सेवन न करें।
४। छात्र व छात्रायें अपना परिचय पत्र सदेव अपने साथ लेकर महाविद्यालय आयें।
५। महाविद्यालय परिसर में लगे पेड-पोधों व फूलों को मत तोडें।
६। छात्र व छात्रायें अपने वाहन निश्चित जगह पर ही ताला लगाकर खडे करें।
७। किसी प्रकार का शुल्क निर्धारित व्यक्ति के पास कैश काउन्टर में स्वयं जमा करें।
८। नियमित अध्ययन करना आवश्यक है। उपस्थिति विश्वविद्यालय नियमानुसार लागू होगी।
९। महाविद्यालय परिसर में छात्र व छात्रा द्वारा की गई अनुशासन हीनता कतई बर्दाश्त न की जायेगी। अनुशासन हीनता करने पर प्रवेश निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।
प्राचार्य के सहायतार्थ निम्नलिखित समितियां कार्यरत रहेंगी-
१। प्रवेश समिति
२। अनुशासन समिति
३। क्रीडा समिति
४। सांस्क्रतिक समिति
५। पत्रिका समिति
६। छात्र कल्याण समिति
७। शुल्क मुक्त समिति
८। भवन निर्माण समिति
९। पुस्तकालय समिति
१०। मंत्रणा समिति
११। परीक्षा समिति
१२। छात्रव्रत्ति कल्याण समिति
१३। प्रसार समिति